दोस्तों, हम बहुत सालो से digital India का सपना देख रहे है. हमारे जितने भी काम है, वह online होते जा रहे है. Internet बहुत तेजी से आगे बढ रहा है, फिर भी हमारे देश के कई लोगो तक इसकी पहुंच नहीं है. कई लोगो के पास internet की सुविधा होने के बावजूद online पैसे आसानी से नहीं भेज पाते है. ऐसे में UPI बहुत ही काम की चीज है. आप सोच रहे होंगे की UPI क्या है? हमने इसे सरल भाषा में समझाने की कोशिश की है.
UPI क्या है? (What is UPI in Hindi?)
यह एक system है, जिससे आप अपने bank account से, दूसरे किसी के भी bank account में तुरंत पैसे भेज सकते है.
Full Form
UPI Full Form, Unified Payments Interface है.
हिंदी में UPI का फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान इंटरफेस है.
Who made UPI?
UPI को NPCI (National Payments Corporation of India) ने develop किया है.
जब UPI का idea लाया गया, तब यह concept था की अलग-अलग bank accounts को एक ही mobile app में लाया जाए.
Reserve Bank of India के द्वारा UPI को support किया गया है.
पैसे भेज ने के और भी कई तरीके है, जिसमे से NEFT, RTGS, और IMPS है.
NEFT और RTGS में पैसे भेजने में बहुत समय लगता है. लेकिन IMPS से आप तुरंत पैसे भेज सकते हो.
दोस्तों UPI भी, IMPS की तरह ही instant पैसे भेज सकता है. लेकिन UPI की कई खासियत है.
How to use UPI in Hindi?
लगभग सारी banks की mobile app में UPI system available होती है.
आपको अपने बैंक की mobile banking app को download करना होगा। जैसे ICICI की iMobile है, HDFC की payZapp है.
Mobile banking app में लोग इन करने के बाद, UPI में account create कर सकते हो.
आपको एक VPA(Virtual Payment Address) दिया जाएगा, जिससे आप आसानी से किसी को भी पैसे transfer कर सकते है.
VPA क्या है? | What is UPI id in hindi
UPI id को VPA भी कहा जाता है.
VPA का फुल फॉर्म Virtual Payment Address है. यह एक email id के जैसा होता है.
मानलो, आप का बैंक XYZ है, तो आप का VPA कुछ ऐसा होगा : [email protected]
यह एक unique id होता है, मतलब आप के पास जो UPI id है वह किसी और के पास नहीं हो सकता।
जब भी आप UPI से पैसे transfer करते हो, तब आप को IFSC code या bank account number जैसी details भरने की जरूरत नहीं होती।
सिर्फ जिसको पैसे transfer करने है, उसका VPA चाहिए।
इसका एक बडा फायदा यह है की, आप को beneficiary का account add करने जैसी, समय खाने वाली process नहीं करनी पडती।
UPI pin क्या है?
यह एक 4 से 6 digit का secret code होता है.
कोई भी भुगतान करने के लिए जब आप UPI का इस्तेमाल करते हो, तो security के लिए हर बार UPI pin को submit करना होता है.
फायदे
- 24*7 और 365 दिन कभी भी mobile के द्वारा तुरंत पैसे transfer कर सकते है.
- एक ही mobile app से भिन्न bank accounts को access कर सकते है.
- Single Click 2 Factor Authentication की मदद से अपने account को सुरक्षित रख सकते है.
- IFSC code, card number, Account number जैसी details डालने की जरूरत नहीं है, सिर्फ Virtual Payment Address की ही ज़रूरत होती है.
- सिर्फ पैसे transfer करने के लिए ही नहीं, बल्कि कई सारी services का भुगतान करने के लिए भी UPI का उपयोग कर सकते हो.
- Transaction charges बहुत कम होते है.
- ज्यादा secure है.
- Merchants भी इसका उपयोग कर सकते है, अपने सामान को बेचने के लिए.
दूसरे wallets जैसे Paytm की तरह आप को कोई amount अपने wallet में जमा नहीं करवानी पडती, क्योंकि इसमें जोभी पैसे transfer होते है, वह सीधे आप के bank account से दूसरे के bank account में जमा होते है.
पैसे भेजने के अलावा आप payment की request भी कर सकते हो.
भारत सरकार की तरफ से भी BHIM UPI app को launch किया गया है. जोकि UPI के ऊपर काम करती है.
अगर हम चाहते है, की भारत में cashless economy को बढावा मिले तो, हमें UPI का उपयोग करना चाहिए।
मुझे उम्मीद है की आप को UPI क्या है यह समज में आ गया होगा। आपका कोई भी सवाल है तो बिना संकोच के पूछ सकते हो.