हमारी life में friction बेहद जरुरी है. अगर आप कोई भी चीज पकड पा रहे है, तो इसकी वजह घर्षण है. बिना friction के कुछ भी करना मुश्किल है। तो क्या आप को पता है, what is friction in Hindi.
Friction क्या है। what is friction in Hindi
आप को बतादे की घर्षण खुद एक force है.
हमारे किसी भी चीज को पकड पाना, हमारा चल पाना, यह सब friction के कारण ही संभव है।
जहा कही भी दो surface contact में आती है, वहा friction लगता है.
मानलो अगर friction नाम की कोई चीज ही ना हो, फिर किसी भी चीज को external force देने पर उसकी गति कम नहीं होगी, और वह चीज move होती जायेगी। Friction की वजह से sound और heat उत्पन्न होती है.
Definition of friction in Hindi
Friction एक बल (force) है, जो किसी भी वस्तु की गति में अवरोध पैदा करता है।
उदाहरण के तौर पर, वाहन में लगी ब्रेक, पेपर पर लिखना, matchstick को जलाना आदि.
हमेंशा friction लगाए गए force के विरूद्ध दिशा में लगता है।
Types of friction in Hindi
मुख्य दो प्रकार है, friction के।
- Kinetic friction
- Static friction
What is kinetic friction in Hindi
अगर किसी दो या उससे ज्यादा moving surface के बीच में friction हो रहा है, तो वह kinetic friction है.
किसी भी object में wear और tear होने का मुख्य कारण ही kinetic friction है. इसलिए हम lubrication करते है, जिससे friction कम हो जाए.
दो moving part के बिच में घर्षण पैदा करने से heat generate होती है, इसलिए matchstick को जलाने के लिए भी kinetic friction का उपयोग होता है।
What is static friction in Hindi
अगर दो या उससे ज्यादा surface के बिच में friction लग रहा है, जोकि moving नहीं है, तो वह Static friction है।
कोई चीज अगर एक जगह पर स्थिर रहती है, तो वह static friction के कारण है।
और object को move करने के लिए force देना पडता है. जैसे ही object गति में आता है, उस पर kinetic friction लगता है.
Friction के कई और भी प्रकार है, जैसे की sliding friction, rolling friction.
किसी book या box को आप force देते है, और थोडी देर slide होने के बाद वह रूक जाता है, उसे sliding friction कहते है.
Cycle चलाते वक्त आपकी cycle के tyre जमीन पर roll होते है, यह rolling friction का example है।
What is coefficient of friction in Hindi
यह एक value है, जो force और friction के बीच का relation बताती है।
Physics में इसका उपयोग normal force और friction ढूंढ ने के लिए होता है।
Coefficient of friction surface की roughness को दर्शाता है।
Kinematic friction formula
Force of kinetic friction = coefficient of kinetic friction × normal force
Fk = μk η
जहां,
Fk = force of kinetic friction
μk = coefficient of kinetic friction
η = normal force
आप और भी पढ सकते है: जाने turbine क्या है.
Definition of limiting friction force in Hindi