10th और 12th पास करने के बाद, विद्यार्थी के सामने कई career options होते है. इन career options में से एक है, आईटीआई। तो जानिये ITI क्या है, iti ka full form क्या है, और इस कोर्स को करने के लिए eligibility क्या है. iti की course list के बारे में जानिये।
ITI full form
ITI ka full form : “Industrial Training Institute” है.
आईटीआई फुल फॉर्म हिंदी में : “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” है.
आईटीआई क्या है?
हर एक कंपनी में practical skills वाले लोगो की ज़रूरत होती है. जैसे की हमने बताया iti का meaning Industrial Training Institute है. इस कोर्स में आपको industries में काम करने के लिए तैयार किया जाता है.
मतलब industries या companies में काम करने के लिए जो skills की ज़रूरत होती है, वह आप को ITI में सिखाई जाती है.
आपको बतादे की आईटीआई कोई डिग्री नहीं है. बल्कि यह सिर्फ certification कोर्स है.
यह कोर्स directorate General of Employment & Training (DGET) के under कराये जाते है.
ईन पर NCVT (National Council for Vocational Training) का certificate मिलता है.
Course duration
6 महीने से लेकर के 2 साल तक के कोर्स ITI में कराये जाते है.
कोर्स कितने समय का होगा, यह आप जिस trade को चुनते है, उसपर निर्धारित करता है.
Eligibility
8वी पास से लेकर के 12वी पास तक के विद्यार्थी आईटीआई का कोर्स कर सकते है.
हर एक ट्रेड के अपने eligibility criteria होते है.
Admission मेरिट के आधार पर लिए जाते है।
Apply कैसे करे
आपको apply करने के लिए अपने राज्य की official iti की वेबसाइट से रजिस्टर करना होगा।
एडमिशन फॉर्म हर साल जुलाई या अगस्त में निकलते है.
कई राज्यों में हो सकता है, की entrance exam ली जाए, और कई राज्यों ऐसा भी हो सकता है, की आपके स्कूल के मार्क के आधार पर मेरिट लिस्ट निकला जाये।
जितने अच्छे आपके मेरिट होंगे, उतनी अच्छी collage में आप का एडमिशन होगा।
ITI course details in Hindi (trades)
दो अलग-अलग भाग में आईटीआई के trades को विभाजित किया जाता है.
- Engineering trades
- Non engineering trades
100 से भी ज्यादा अलग-अलग आईटीआई के ट्रेड (कोर्स) होते है.
आईटीआई के बाद क्या करे
कई iti collages में companies की placement आती है. वहासे आपको नौकरी मिल सकती है.
आप किसी कंपनी में apprenticeship training कर सकते हो, जिसके certificate पर आप कही और जॉब ले सकते हो. सरकारी कंपनीया भी apprenticeship training कराती है.
ITI का कोर्स करने के बाद, विद्यार्थी को सीधा diploma engineering के दूसरे साल में प्रवेश मिल जाता है. तो, आप डिप्लोमा भी कर सकते हो.
सरकारी नौकरी में आईटीआई की eligibility पर भर्तीया निकलती है, उसके exam के लिए apply कर सकते है.
यह कोर्स किसके लिए नहीं है.
दोस्तों, यह मेरी personal राय है, और आप इससे disagree भी कर सकते है.
अगर आप पढने में अच्छे है, मतलब आप एक होशियार विद्यार्थी है, आपके अच्छे मार्क्स आते है, तो आपको आईटीआई नहीं करना चाहिए।
क्योकि अगर एक अच्छा, होशियार विद्यार्थी iti करता है, तो कही न कही वह अपनी प्रतिभा खो रहा है.
तो, आप को हमारी iti के बारे में जानकारी कैसी लगी. आशा करता हु की, iti full form in Hindi, आईटीआई क्या है. इन सबके उत्तर मिल गए होंगे।
अगर आपके और कोई भी सवाल है, तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है.
P& SA konsi trade hai?
thanks,It was very easy to understand
Thanks sir
Ok sir.
Thank you sir
Kya ITI ke certificate se sarkari naukari me aaply kar sakte hai? sir
Aur kis kis sarkari naukari me iss ke certificate ko allow karenge?
सरकारी नौकरी सीधे नहीं मिल जाती, इसके लिए exams लिए जाते है. बाद में मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है.
ITI के लिए govt organisation, state govt, central govt, PSU companies वगेरे की भर्ती होती है.
उदहारण के लिए रेलवे को ले लीजिये।
aap ne iti ke uper mare sare doubt cleare kar diye thanks
Thanks sir
apka mtalab hai ki Jo student study me achhe hai would be ye course na kre kyu
kisi bhi company me iti holder ki growth limited hoti hai.
kahene ko to technician jaisi job milti hai, lekin ye ek mazduri hi hoti hai
iti Karne ke baad Kya directly job lg jayegi please btaye iske bare me
job ki guarantee kisi bhi course me nahi hoti